प्रथम जत्थे की हुई रवानगी, दो ऐसी बसों से 180 बुजुर्ग करने गए तीर्थ दर्शन
हजारीबाग : पश्चिमी सभ्यता का शिकार और 2वीं सदी की भागमभाग जिंदगी में जब लोग अपने माता-पिता को घर पर सेवा की बात छोड़िए वृद्धा आश्रम का रास्ता दिखाते हैं तब हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल सारिका श्रवण कुमार सामने आते हैं। जी हां हजारीबाग के सांसद वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं बल्कि गरीब और असहाय बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का बीड़ा उठाकर जहां पुण्य कमाया है वहीं लोगों के दिलों पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। अपनी निजी खर्च पर सांसद तीर्थ दर्शन योजना के तहत रविवार को यात्रा के लिए पहले जत्थे का बस निकली तो लोगों ने सांसद की खूब सराहना की तो वहीं उनकी खूब तरक्की की कामना भी की गई।
हजारीबाग के प्रसिद्ध नर्सिंग बाबा मंदिर से दो एसी बसों में 180 बुजुर्ग प्रयागराज, बनारस, हिमाचल, अयोध्या व अन्य तीर्थ स्थलों के परिभ्रमण के लिए प्रस्थान हुए। इस दौरान बीजेपी झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, चतरा सांसद कालीचरण सिंह,बरही विद्यायक मनोज कुमार यादव, सिमरिया विधायक उज्जवल दास सहित कई विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां और नवादा पंचायत के तीन गांवों से 180 तीर्थ यात्रियों को चार धाम की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व सांसद ने तीर्थयात्रियों का पांव पखारा और उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ क्षेत्र के बेटा के रूप में मुझे अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद करने का अवसर प्रदान करेगी। यात्रा पर गए सभी तीर्थयात्री पीले वस्त्र से सुशोभित थे। तीर्थयात्रियों से भरे बस के साथ खुद सांसद मनीष जायसवाल भी सवार होकर चौपारण तक पहुंचे। जगह-जगह पर लोगों ने तीर्थ यात्रियों के साथ सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का स्वागत और सम्मान किया।
पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू की सांसद तीर्थ यात्रा, ईश्वर जब तक शक्ति देगा इसे जारी रखूंगा : मनीष जायसवाल
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा स्रोत से तीर्थ यात्रा की शुरुआत दर्शन को लेकर यात्रा शुरू की गई है। जिसमें सरजू नदी, संगम तट आदि स्थानों पर स्नान करने कर पुण्य प्राप्त करेंगे। जो रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक विधानसभा में प्रखंड अंतर्गत पंचायत वार होगा। सेवाभाव के साथ राजनीति करना हमारा परम कर्तव्य है। 12,653 कन्याओं के बीच लहंगा वितरण, सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत 101 जोड़ी का सामूहिक विवाह कराया, नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र ने आयोजन और रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा धारियों तक पारंपरिक लाठी और तलवार पहुंचाया आदि का आयोजन कर रहा हूं। कार्यकर्ताओं के बदौलत देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सांसद ने पीएम मोदी के नेतृत्व चल रही केंद्रीय सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया। कहा कि जब तक हमें ईश्वर शक्ति प्रदान करेगा तबतक ये तीर्थ दर्शन महा अभियान जारी रहेगा।
स्वस्तिवाचन और भजन गायन से हुआ कार्यक्रम का आगज
कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत स्वस्तिवाचन से हुआ। मंदिर के पुजारी की टीम ने संयुक्त रूप से स्वस्तिवाचन किया। इसके बाद कटकमदाग प्रखंड के ग्राम बेस निवासी एंजेल हाई स्कूल की एक नन्ही बच्ची दित्या कुमारी द्वारा भजन भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा...के गायन के साथ किया गया। जिसके पश्चात आयोजन समिति द्वारा आगंतुक अतिथियों को पौधा, श्रीफल और अंग- वस्त्र भेंटकर एवं नृसिंह स्थान मंदिर समिति द्वारा बाबा नृसिंह का तस्वीर और अंगवस्त्र भेंटकर मंच पर भव्य स्वागत किया गया। महिला बहनों द्वारा अतिथियों का तिलक-चंदन लगाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।
तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सम्मान में उमड़ा जन सैलाब
सांसद तीर्थ दर्शन महा अभियान के विधिवत् शुरुआत सह प्रथम जत्थे के रवानगी के अवसर पर बाबा नरसिंह मंदिर प्रांगण में दरबार में हजारीबाग, रामगढ़ व चतरा से हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा। पूर्व निर्धारित समय से पहले ही लोग यहां आकर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के लिए लालहित दिखे। हजारों लोगों ने पहुंचकर सांसद मनीष जायसवाल के इस अनूठी पहल की सराहना की वहीं तीर्थ यात्रियों के प्रति भी अपनी आस्था प्रकट किया।
0 Comments