Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए 251000 बतौर सहयोग राशि देकर वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा

चौपारण : चौपारण के चैथी मोड़ स्थित कात्यानी मंदिर  के बगल में निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर के लिए मरहेडी निवासी  श्रीमती देवंती देवी पति स्व सरयु प्रसाद स्वर्णकार के द्वारा बतौर सहयोग राशि के रूप में 2 लाख 51 हजार(251000)की राशि नगद रु में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के हाथों में अपने हाथों से सौंपकर अपना पुराना सपना पूरा किया। बताते चलें कि देवंती देवी अपने पूरे परिवार जिसमें पुत्र विनोद स्वर्णकार ,मनोज स्वर्णकार, प्रमोद सोनी (पत्रकार) एवं अनूप स्वर्णकार सहित चारों पुत्रवधू प्रतिमा वर्मा, अंजू सोनी, रेखा वर्मा ,एवं सुषमा वर्मा सहित घर के सभी सदस्यों के उपस्थिति में राशि देकर सपना पूरा किया गया। गौर तलब है कि उनके चारों पुत्रों का चौपारण बाजार में व्यापारीक पहचान है जिसमें विनोद स्वर्णकार छाया ज्वेलर्स, मनोज स्वर्णकार ज्योति ब्रदर,प्रमोद सोनी न्यू बॉम्बे बाजार एवं अनूप स्वर्णकार बालाजी ज्वैलर्स के संचालक है। इस  संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मां लंबे समय से सपना  संजोए थी कि बजरंगबली मंदिर का निर्माण हो और उसमें आर्थिक रूप से कुछ सहयोग राशि दे सकें यह सपना पूरा होना जैसा है।

इसे भी पढ़ें : Hazaribagh News : चलचलाईया गांव में बिजली संकट हुआ समाप्त, पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह की पहल से 25 केवीए का लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार


Post a Comment

0 Comments