Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाण्डेयवारा से चाँदवारा रोड में ट्रक की चपेट में आने से ट्रेक्टर ड्राइवर की मौत

चौपारण : चाँदवारा प्रखण्ड के थाम ग्राम के शंकर भुइया उम्र 25 वर्ष पिता स्व राजकुमार भुइया ग्राम थाम जिला कोडरमा के एक 12 चक्का ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई हैं ज्ञात हैं की मृतक शकर भुईया सेलहरा से आपने घर थाम ग्राम जा रहा था उसीबीच नावाडीह सेलहरा पुल के पास बिपरीत दिशा से आ रही 12 चक्का ट्रक पीछे से धका मार दिया ट्रेक्टर खेत में दो तीन बार पलटी हो कर दुर्घटना हो गया शंकर भुईया बहुत देर तक ट्रेक्टर में फसा रहा, ग्रामीनो एवं ट्रेक्टर मालिक घायल आवस्था में 108 गाड़ी के मदद से उठा कर चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण लाया गया और हेड इजूरी के वजय से इलाज के दौरान मौत हो गई.चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के अथक प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर एवं 12 चक्का गाड़ी को थाना लाया गया.

Post a Comment

0 Comments