हजारीबाग- हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गुरहेत पंचायत स्थित चलचलाईया गांव में पिछले दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप थी। बुधवार को ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली जब गांव में नया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया और बिजली बहाल कर दी गई। यह कार्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह की पहल पर हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से गांव में बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य, पानी की आपूर्ति जैसी मूलभूत ज़रूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं।
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मुन्ना सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई। उन्होंने अपने निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान को स्थल पर भेजकर कार्य की निगरानी का निर्देश दिया। बिजली बहाल होते ही गांव में हर्ष का माहौल रहा। ग्रामीणों ने मुन्ना सिंह के प्रति आभार जताया। मौके पर मौजूद विक्की कुमार धान ने कहा, मुन्ना सिंह जी का स्पष्ट निर्देश है कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए।
0 Comments