Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग एसपी घटना स्थल पहुँचकर किया दौरा, स्थिति से हुए अवगत, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

पुलिस ने बताया अपराधी घटना को अंजाम देकर अपने को माओवादी कह कर वापस चले गए, जिनकी संख्या 7 थी

संवाददाता, राज किशोर कुमार

बड़कागांव: बड़कागांव थाना अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जोराकाठ में पूजा कंस्ट्रक्शन के द्वारा बादम से चरही तक लगभग 16 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में लगे  सोमवार रात को 7 वाहनों को  हथियारबंद अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया।  उक्त सड़क एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए बनाया जा रहा है।

सोमवार रात्रि लगभग 8:00 बजे हथियार के साथ  महिला और पुरुष आए और स्टॉक में रखे डीजल को निकालने के लिए बोला। इस दौरान अपराधियों ने 8 से 9 मजदूरों से 13 मोबाइल छीनकर सभी मजदूरों को एक कमरे के अंदर में बाहर से बंद कर दिया गया। तत्पश्चात सभी मजदूरों का मोबाइल आग के हवाले कर दिया।

उसके बाद चारों तरफ से पुरुष अपराधियों ने घेरा बना लिया और महिला अपराधियों के द्वारा एक एक कर 7 वाहनों में आग लगा दिया गया। घटना में एक कैम्पर, दो जेसीबी, दो हाइवा, एक ग्रेडर और एक पानी टैंकर पूरी तरह से जल गया। आग लगाने से पूर्व भय फैलाने के लिए अपराधियों के द्वारा लगभग 6 राउंड हवाई फायरिंग भी करने की बात सामने आ रही है ।घटना को लेकर अपराधिक ग्रुप हो या उग्रवादी संगठन व अन्य किसी ने घटना को लेकर अब तक घटना का अंजाम देने की जिम्मेवारी अब तक नहीं ली है ।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मंगलवार दोपहर को जोराकाठ घटनास्थल का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए, पुलिस के द्वारा कंस्ट्रक्शन में कार्य में लगे लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान एनटीपीसी के भी अधिकारी के अलावा एम एस पूजा कंस्ट्रक्शन के संवेदक व अन्य कई लोग शामिल थे। घटना को लेकर एसपी ने स्थानीय पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए। घटना के पश्चात पुलिस के द्वारा अपराधियों खिलाफ  कार्रवाई तेज कर दी गई है। घटना को लेकर अब तक किसी भी उग्रवादी संगठन या आपराधिक संगठन हो, लिखित तौर पर किसी ने जिम्मेवारी नहीं ली है । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की घटना की जानकारी जैसे ही हमलोगों को मिली तो उस समय किसी के भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं था। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधी अपने आप को माओवादी कह कर वापस चले गए। जिनकी संख्या 7 थी। सभी खुले चेहरे में थे।

Post a Comment

0 Comments