Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जय जगन्नाथ' के जयकारे, झांझ-मंजीरे और शंख की गूंज, चौपारण में हजारों लोगों ने खींचा रथ

चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के जीटी रोड में 27 जून को शुभारंभ श्री जगन्नाथ मंदिर, बैजनाथ नगर, सीयरकोनी ताजपुर, चौपारण की ओर से तृतीया श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया,इस्कॉन ट्रष्ट के अंतर्गत निकाले जा रहे भव्य रथयात्रा ऐतिहासिक रहा हैं । महाप्रभु केशवानंद प्रभु के नेतृत्व में रथयात्रा का उत्सव सुबह नौ बजे से रथ यात्रा का शुभारम्भ किया गया । रथयात्रा चैथी मोड़ कात्यानी मंदिर से होकर चौपारण के रास्ते चतरा मोड़ पहुँचा, चतरा मोड़ से मौसीबाड़ी हनुमंत मंदिर बिगहा पहुचा,जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

रथयात्रा में उड़ीसा, के साथ साथ विदेशों से आने वालेअतिथियों,कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन किया,वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के सदस्यों एवं दुर्गा वाहिनी के महिलाये द्वारा भव्य प्रस्तुति किया गया ।

चौपारण के लिए ऐतिहासिक एवं गौरान्वित करने वाला क्षण है ये रथयात्रा। चौपारण के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। कार्यक्रम दस हजार से ज्यादा की संख्या में लोग रथयात्रा में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कई देशों के भक्तजन रथयात्रा में शामिल होने के लिए चौपारण पहुंचे। चौपारण के रथयात्रा का शुभारंभ इस्कॉन ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह राधा कृष्ण मंदिर चौपारण में भी भव्य रथयात्रा का नगर भ्रमण बड़ी धूमधाम से निकाली गईं। 

इस कार्यक्रम में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक बरही विधायक मनोज कुमार यादव, सिमरिया विधायक उज्जल दास पूर्व  विधायक उमाशंकर अकेला यादव, रामगढ राज परिवार के श्री उदयभान सिंह, विद्यायक अमित यादव,कांग्रेस के प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष बैजू गहलोत,बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी,रमेश ठाकुर, प्रदीप सिंह ताजपुर मुखिया उषा देवी, अभिमन्यु प्रसाद भगत पूर्व प्रमुख प्रीति गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा शामिल हुए ।

महाप्रभु भगवान जग्रनाथ आयोजन को सफल बनाने में हरिचंद्र सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र सिंह, राजदेव यादव,मुखिया विनोद सिंह, मुनेश साव,पत्रकार शशि शेखर,जिला परिषद आरती कौसल,सुधीर कुमार कौशल, बीरबल साहू औरअन्य लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments