न्यू दिल्ली : चीन में वैज्ञानिकों ने मच्छर के आकार का एक बेहद छोटा ड्रोन विकसित किया है, जो सेना के मिशन में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह माइक्रो ड्रोन चीन के हुनान प्रांत में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) की एक रोबोटिक्स लैब ने तैयार किया है। ये माइक्रो ड्रोन बहुत छोटे और हल्के ड्रोन होते हैं, जिन्हें न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में, बल्कि दूसरे कई क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनकी खास क्षमताओं के चलते ये अलग-अलग इंडस्ट्रीज और कार्यक्षेत्रों में क्रांति ला सकते हैं।
इस ड्रोन का प्रोटोटाइप चीन के सैन्य टेलीविजन चैनल CCTV-7 पर दिखाया गया। एनयूडीटी के एक छात्र लियांग हेशियांग ने टीवी पर ड्रोन को दिखाते हुए कहा, "मेरे हाथ में जो रोबोट है, वह मच्छर जैसा दिखने वाला है। इस तरह के सूक्ष्म बायोनिक रोबोट विशेष रूप से जासूसी और युद्ध के मैदान पर विशेष मिशनों के लिए उपयुक्त हैं।" इस छोटे ड्रोन में दो छोटे पंख हैं जो पत्तों जैसे दिखते हैं, और इसके तीन बेहद पतले पैर हैं। इसे स्मार्टफोन की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।
0 Comments