गिरिडीह : गिरिडीह के डुमरी से विधायक और झारखंड लोक क्रांति मंच (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा धनबाद-पुरूलिया रोड पर उस समय हुआ जब विधायक अपने कार्यक्रम से लौट रहे थे।विधायक की गाड़ी रही सुरक्षित दुर्घटना उस समय हुई जब स्कॉट गाड़ी विधायक की गाड़ी के आगे चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे चल रही विधायक जयराम महतो की गाड़ी के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगाया, जिससे उनकी गाड़ी हादसे से बच गई।
कैसे हुआ हादसा
डुमरी विधायक के निजी सचिव संजय महतो ने बताया कि रविवार को सराईकेला में जनसभा को संबोधित करने के बाद काफिला लौट रहा था. उस दौरान भारी बारिश हो रही थी. एक स्कॉर्पियो गाड़ी में विधायक के छह मित्र थे जो उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे थे. इसी दौरान गाड़ी के शीशे पर लगे कीचड़ को साफ करने के लिए रुक गये. फिर काफिला को ज्वाइन करने के लिए एस्कॉर्ट गाड़ी की रफ्तार तेज थी. इसी दौरान एक टर्निंग प्वाइंट पर गाड़ी पलट गयी और सड़क से करीब 100 मीटर दूर चली गई. इसकी सूचना मिलते ही विधायक वापस लौटे और अपने सभी मित्रों को प्राथमिक उपचार कराने के बाद धनबाद लेकर गये. साथ ही क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को खेत से निकाला गया.
सराईकेला में हुई थी पार्टी की जनसभा
विधायक निजी सचिव के मुताबिक रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के सराईकेला में जेएलकेएम पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था. उन्होंने अपने संबोधन में बीमार चल रहे गुरुजी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए सवाल उठाया था कि 25 वर्षों में कैसा झारखंड बनाया कि उनका इलाज झारखंड में नहीं हो पा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि हमे भीख नहीं अधिकार चाहिए, अगर झारखंडियों के लिए झारखंड है तो फिर 64 में 40 डीएसपी बिहारी कैसे हैं.
0 Comments