चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के सुदूर दैहर पंचायत भवन में बुधवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सरकारी लाभो की सीधी पहुँच कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुड़िया, सहजना, पथलगाड़ा, करगा और दुरागड़ा समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लिया.
मुखिया ब्रमदेव भुइंया ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन में बिशेष रूप में दुर्बल जनजातीय समूह को सशक्त करना मुख्य उद्देश्य था.कार्यक्रम में गांव स्तर पर आधार कार्ड, बैंक खाता, स्वास्थ्य कार्ड, गैस कानेकशन जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे कार्यक्रम किये गए, जागरूकता शिविर में चौपारण प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मुकेश कुमार व समाजसेवी नागेंद्र कुमार ने एसटी समुदाय को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए जांच शिविर में ग्रामीणों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर कृषि विभाग, आधार सेवा, प्रज्ञा केंद्र समेत विभिन्न विभागों के कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। पंचायत सचिव शैलेंद्र पासवान ने कई पेंशन फार्म पर हस्ताक्षर किए।
प्रज्ञा केंद्र की भूमिका इस दौरान सराहनीय रही। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका और सहिया दीदियों की भी उपस्थिति रही।
0 Comments