शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने कोल वाहनों का परिचालन कराया ठप
टंडवा : चतरा जिले के सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित धनगडा़ के रहमतनगर में आज कोल वाहन ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हीं हो गई।चपेट में लेने वाला तेज रफ़्तार कोल वाहन ओडिशा स्टिवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का बताया जा रहा है, जिसने सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक के चालक को अपनी चपेट में ले लिया । मृत युवक केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा-कुठान निवासी आशीष रजक बताया जा रहा है। पिपरवार से कोयला लोडिंग लेकर वो बनारस जा रहा था। घटनास्थल में ब्रेकडाउन कोल वाहन के पीछे वो झाड़ी लगा रहा था इसी दौरान उक्त वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया । बहरहाल, घटना के बाद समुचित मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर बैठे हुवे हैं।
0 Comments