Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BJP और JLKM पार्टी से चुनाव लड़ चुका सूर्या हांसदा एनकाउंटर में मारा गया, कई आपराधिक मामलों में था मोस्ट वांटेड

 

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामलों में वांछित भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा गिराया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने रविवार को सूर्या को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार को बरामद करने गई थी। जानकारी के अनुसार वो पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा, तभी पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूर्या हांसदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2019 में बोरियो सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा

सूर्या हांसदा ने 2019 में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। पार्टी ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काट कर सूर्या हांसदा को दिया था। 2024 चुनाव में जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सूर्या हांसदा चुनाव लड़ चुके है।

अडानी कंपनी की परियोजना में लगे वाहनों को आग के हवाले करने का आरोप
सूर्या हांसदा तीन बार चुनाव हार चुके थे। उन्होंने दो बार जेवीएम और एक बार बीजेपी से अपनी किस्मत आजमाई थी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। 9 जनवरी 2020 को गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक के पास अडानी कंपनी की वाटर पाइपलाइन परियोजना में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जांच में सामने आया कि इस घटना की साजिश सूर्या हांसदा ने रची थी।

Post a Comment

0 Comments