हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से चलकर झंडा चौक पर समापन किया गया । कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट की चोरी के आरोप को सही बताते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव धांधली नही बल्कि लोकतंत्र की लाश पर सत्ता की गद्दी बिछाने जैसा अपराध है । इस मुद्दे को 7 अगस्त 2025 को आदरणीय लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी स्पष्ट किया जहां उन्होंने कर्नाटक की एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं को उजागर किया । उनके खुलासों ने यह दिखा दिया कि किस पैमाने और चतुराई से चुनावी धांधली चुनाव आयोग की नाक के नीचे की जा रही है । कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग और भाजपा के बीच खुलेआम मिली भगत को उजागर किया जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को कमजोर कर रही है.
इसे भी पढ़ें : WAR 2 : खोखली हवाबाजी में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने फूंकी जान, कहानी की कसौटी पर फीकी है फिल्म
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा,प्रदेश सचिव अवधेश सिंह,बिनोद सिंह,लालबिहारी सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत सेवादल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सहकारिता के अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद,मीडिया अध्यक्ष निसार खान, संजय तिवारी,ओबीसी प्रदेश सचिव रेणु कुमारी,केडी सिंह,राजू चौरसिया,मिथलेश दुबे,रघु जायसवाल,सुनील सिंह राठौड़,परवेज अहमद,बाबू खान,बेबी देवी,ऊषा रानी,अनिल कुमार भैया ओमप्रकाश गोप, जावेद इकबाल मुंगेश्वर प्रसाद चौधरी , बहादुर सागर, एमडी ताबीर एचडी ताबीर अब्दुल मानन वारसी ,अमर सिंह यादव,चंद्रशेखर आजाद ,मोहम्मद वारिस, रविंद्र प्रताप सिंह , सलीम रजा,अजीत गुप्ता,अशोक कुमार,राजू चौरसिया ज्ञानी मेहता, नर्सिंग प्रजापति सदरुल होदा ,मोहम्मद बाबर ,दिलीप कुमार रवि अर्जुन नायक ,साबिर अली, मुकेश कुमार पासवान ,रवि शर्मा, मो नौशाद आलम,कृष्ण कुमार यादव, ग़ालिब अहमद, कृष्ण गोपाल मिश्रा के अतिरिक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयुआई, महानगर कांग्रेस, जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण प्रदेश प्रतिनिधिगण वरिष्ठ कांग्रेसजन जिला 20 सुत्री के सदस्यगण जिला 15 सुत्री के सदस्यगण प्रखंड 20 सुत्री के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यगण जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण के अतिरिक्त सभी प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्षगण व कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे ।

0 Comments