जिला, प्रखंड, पंचायत तथा बुथ स्तर तक संगठन को करें मजबूत : के राजू
हजारीबाग : संगठन सृजन 2025 के अंतर्गत गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों जिला पर्यवेक्षकों जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ हजारीबाग सर्किट हाउस हाॅल में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा हेतु समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया गया । इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी कार्यकारिणी स्थाई आमंत्रित सदस्य सह झारखंड के प्रभारी के राजू और सात जिलों के अध्यक्ष व पर्यवेक्षक उपस्थित हुए ।
इस समिक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू के द्वारा सभी जिला अध्यक्ष तथा सभी जिला पर्यवेक्षक को जिला, प्रखंड, पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि जिस तरह से प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने का प्रयास कर रहें यदि हमारा कांग्रेस का संगठन सशक्त होगा तभी हम बाबा साहब के बनाए हुए संविधान की रक्षा में कामयाब होंगे । उन्होंने आगे कहा कि ये संगठन सृजन 2025 आगे आने वालें दिनों मे मील का पत्थर साबित होगा ।
समिक्षा बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, केएन त्रिपाठी, जयप्रकाश भाई पटेल, जलेश्वर महतो विधायक अनूप सिंह, श्वेता सिंह, ममता देवी, सुर्य कांत शुक्ला, शहजादा अनवर, राजीव रंजन प्रसाद, रविन्द्र सिंह, अशोक चौधरी, भीम कुमार, अजय दुबे, अनुपमा सिंह, अमूल निरज खलको, जिला अध्यक्षों में शैलेन्द्र कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, भागीरथ पासवान, धनंजय सिंह, संतोष केड़िया, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, लीलावती मेहता, नागेश्वर राम, उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने दी।

0 Comments