Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के पदमा में नहर में डूबने से हुई एक बच्ची की मौत

पदमा: पिंडारकोण गांव में नहर में डूबने से 10 वर्षीय अंकिता कुमारी की मौत हो गयी. वह देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती थी. बच्ची धनबाद के निरसा की रहने वाली थी. वह पिंडारकोण में अपने फूफा बिनोद साव के घर रहकर पढ़ाई करती थी.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंकिता अपनी चार-पांच सहेलियों के साथ खेलने गयी थी. खेलने के बाद पैर-हाथ धोने के लिए वह नहर के पास गयी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गयी. सहेलियों ने हो-हल्ला किया, तो गांव वाले वहां पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद उसे हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Post a Comment

0 Comments