Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण के चयकलां में निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस, गुंजें मरहबा या मुस्तफा के नारे

 

चौपारण : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आज देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में चयकलां पंचायत में भी इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया है। जुलूस हज़रत दुल्लाह फतह उद्दीन गाज़ी रहमतुल्लाह अलैहि के दरगाह से निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग जामा मस्जिद चैयखुर्द होते हुए महराजगंज पहुंचे जहां जुलूस ए मुहम्मदी की समाप्ति हुई । जश्ने-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में गूंजे मरहबा या मुस्तफ़ा के नारे। इस मौके पर मोहल्लों को, गलियों को , मस्जिदों को सजाया गया था। जामा मस्जिद चैयखुर्द को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया था। 

घरों में इस्लामी झंड़े लगाए गए।जुलूस में कुछ लोग इस्लामी झण्डा थामें पैदल चल रहें थे और मरहबा या मुस्तफ़ा का नारा लगा रहे थे तो वहीं कुछ लोग बाइक पर सवार होकर नारे लगा रहे थे। ग्राम पंचायत चयकलां में जुलूस मजार शरीफ के पास से सुबह 8 बजे गाजे बाजे व इस्लामी झंडों के साथ निकाला गया। जुलूस का आगाज तिलावते कुरआन से शुरू हुआ। जुलूस महराजगंज तक गई जहां देश में अमन शांति की दुआ के बाद जुलूस का समापन किया गया।

इसे भी पढ़ें : एनवाईएस इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम: डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का हुआ सम्मान


Post a Comment

0 Comments