Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुवा शुभारंभ, झारखण्ड से कई जिलों से पहुंचे खिलाड़ी


थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने खिलाड़‍ियों का बढ़ाया उत्साह

चौपारण  : हज़ारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित ताजपुर ग्राम के अंतर्गत केशरवानी धर्मशाला भवन मे फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने किया। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और आमजन मौजूद रहे। इस दो दिवसीय आयोजन में हजारीबाग, रांची, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, गिरीडीह, चतरा और गया जिलों से सौ से अधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं, जो ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहला दिन महिला खिलाड़ियों के नाम रहा

प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विभिन्न एज ग्रुप में ज्योति, मनीषा, जीवन, शिवांगी और अलीशा ने अपनी ताकत और तकनीक से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का संचालन रांची और हजारीबाग के अनुभवी कोच और रेफरी राजकुमार थापा, विशाल झा और उनकी टीम कर रही है। इनकी टीम में छ सदस्य शामिल हैं जो नेतृत्व, रेफरी और मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं। 

आयोजन एवी फिटनेस  के सदस्य अविनाश केसरी, रौशन केसरी, आशीष यादव, सूरज, रीतेश और वैभव ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि फिट चौपारण हेल्दी चौपारण का संदेश लेकर आया है। उनका कहना है। युवाओं को नशे से दूर कर खेल और अनुशासन से जोड़ना ही इस प्रतियोगिता का असली मकसद है।

समाचार लिखे जाने तक प्रतिस्पर्धा जारी थी। रविवार को पुरुष वर्ग की स्पर्धा और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।

इस मौके पर शंकर यादव, सीएससीए सचिव शशि शेखर, अध्यक्ष तस्लीम रजा, आपदा मित्र संयोजक दिलीप राणा, राजेश सहाय, सोनू सिंह, बिक्रम सिंह, अरविंद सिंह, बीरेंद्र शर्मा, प्रकाश केसरी, बजरंग केसरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। 

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढाते हुए  कहा कि आप सभी युवा अपने अनुशासन और मेहनत से चौपारण ही नहीं, पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे। नशा के खिलाफ आयोजकों ने अच्छा संदेश दिया है। 

नशे के बीच फिटनेस की नई लहर

चौपारण का सीमावर्ती क्षेत्र लंबे समय से अफीम की खेती और शराब तस्करी के कारण बदनाम रहा है। यहां बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन इसी धरती से अब फिटनेस और खेल की एक नई लहर उठ रही है। मुट्ठीभर युवाओं के प्रयास से आयोजित यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चौपारण की पहचान बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। स्थानीय लोग इस पहल से प्रभावित होकर अपने बच्चों को खेल और फिटनेस से जोड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments