चौपारण (हजारीबाग): झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त और नव भारत जागृति केंद्र द्वारा लोकनायक जयप्रकाश आँख अस्पताल परिसर में संचालित एलएनजेपी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के 2022-24 बैच के 20 छात्र-छात्राओं को सीएमपीडीआइ, रांची के सहयोग से पाठ्यक्रम समापन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सीएमपीडीआइ के निदेशक (टी/पी एंड डी) श्री अजय कुमार और महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) श्री आर. के. महापात्रा ने प्रमाणपत्र वितरित किए। श्री अजय कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनबीजेके के सचिव श्री सतीश गिरिजा ने की। उन्होंने सीएमपीडीआइ के सहयोग को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण युवाओं को नई दिशा और आशा मिली है।
ओफ्थैल्मिक असिस्टेंट कोर्स की छात्राओं अंशु और नंदिनी ने बताया कि इस कोर्स ने उनके जीवन को सकारात्मक दिशा दी है।
विदित हो कि सीएमपीडीआइ ने 2023-25 बैच के 20 और विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन ओफ्थैल्मिक असिस्टेंट कोर्स के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। इनमें 50% छात्राएं शामिल हैं। ये छात्र-छात्राएं अब नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए झारखंड में पेशेवरों की कमी को दूर करने में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में सीएमपीडीआइ के प्रतिनिधि श्री शैलेश चंद्रा, श्री जसपाल और श्रीमती सफीना के साथ एलएनजेपीपीआई के फैकल्टी, एलएनजेपीईएच के प्रबंधक श्री संतोष पुरी, और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
0 Comments