Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावन मास में शिव मंदिर में हुआ विशेष पूजन एवं अखंड भजन संकीर्तन, विधायक मनोज यादव ने भी टेका मत्था, लिया भोले शंकर से आशीर्वाद


क्षेत्र में सुख-शांति की कामना, भक्तों का उमड़ा सैलाब

चौपारण : सावन के पवित्र मास में चौपारण प्रखंड अंतर्गत बिगहा बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान और बारह घंटे के हरि नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्रीय जनों के साथ-साथ दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।

पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा – बारह घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित भजन मंडलियों और कीर्तन प्रेमियों ने भाग लिया। वैष्णव परंपरा के प्रसिद्ध आचार्य श्री निकेतन प्रभु के मार्गदर्शन में पूरे आयोजन को विधिपूर्वक संपन्न कराया गया।

स्थानीय विधायक मनोज यादव ने शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में आयोजित संकीर्तन में भी श्रद्धा से भाग लिया और आयोजन की सराहना की। इस आयोजन में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महासभा के अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी, सचिव देवधारी चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष करुणा चंद्रवंशी, संगठन मंत्री भुनेश्वर चंद्रवंशी, संगठन सचिव महेंद्र चंद्रवंशी, राजेश रवानी,जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, राजेन्द्र राम, राजु चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, 

सहित सभी पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ईटखोरी, मयुरहंड, चौपारण समेत आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। भक्तों की भीड़ से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा। भजन-कीर्तन की भक्तिमय ध्वनि से पूरा वातावरण पावन और दिव्य बन गया। हरिनाम संकीर्तन के समापन के पश्चात महायज्ञ और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय युवा और स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें : बजरंगबली मंदिर निर्माण के लिए 251000 बतौर सहयोग राशि देकर वर्षों पुराना सपना हुआ पूरा

Post a Comment

0 Comments