चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत में जनजातीय समाज में जागरूकता का विस्तार और सरकारी लाभों की 'सीधी पहुँच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उषा देवी व चौपारण प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सयुक्त रूप से किया गया.
आयोजन में विशेष रूप में दुर्बल जनजातीय समूहों को सशक्त करना। गाँव स्तर पर आधारकार्ड, बैंक खाता, स्वास्थ्य कार्ड, गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने जैसे कार्यक्रम किये गए केंद्र सरकार के द्वारा आदिवासियों के विकास के किये 15 जून से 30 जून तक प्रत्येक प्रखण्ड के सभी पंचायतो में जागरूकता शिविर लगाकर विकास के पथ पर लेजाना हैं. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, ग्राम सभाएँ, प्रदर्शनियाँ आदि के माध्यम से संवाद आधारित सहभागी लोकतंत्र को बढ़ाया दिया गया । आदिवासी युवाओं को "परिवर्तन नेता" के रूप में प्रशिक्षित कर नेतृत्व कौशल विकसित करना। अभियान के माध्यम से जनधन योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृति योजनाएँ, वनाधिकार अधिनियम, जल जीवन मिशन, पोषण अभियान सहित 40 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं को जनजातीय समुदाय तक पहुँचाने को लक्ष्य रखा गया है।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर में विभिन्न विभागों को निदेश दिया जाता है कि ग्राम सभा में अपने विभाग कर्मियों को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करने पर कार्य किये गए.
शिविर में ताजपुर मुखिया उषा देवी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिरी मुकेश राम, पंचायत सचिव मोहन यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, सेविका सीमा गहलोत, शकीला खातून,स्वास्थ्य विभाग से डॉ पंकज मेहता, मनोज कुमार दिवाकर, शंध्या सिंह ANM,स्वास्थ्य सहिया बिजली देवी,अंजलि देवी,धनजय कुमार सिंह, संतोष चंद्रवंशी, मुकुंद हंस, अजय कुमार पासवान , अजय कुमार भुइयाँ, बंधन मुंडा, अर्जुन मुंडा,मनोहर मुंडा, सुकराम मुंडा एवं ग्राम के अनेक महिला पुरुष शामिल थे.
0 Comments