हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55 वां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया और उनहे जन्म दिन की बधाई दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि देश की आशा, युवाओं की आवाज संविधान के रक्षक राहुल गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और भाईचारा के मुल्यों पर आधारित है । " भारत जोड़ो यात्रा " ने देश को जोड़ने और नफरत के खिलाफ मोहब्बत की आवाज बुलंद करने और आम जनता की पीड़ा को सांसद तक पहुंचाने का काम किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक देव, विनोद सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, संजय तिवारी मीडिया अध्यक्ष निसार खान महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, राजू चौरसिया, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, नरेश गुप्ता, मनिषा टोप्पो, सदरूल होदा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव सेवादल अध्यक्ष गुड्डु सिंह, सहकारिता विभाग के अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद एसी सेल अध्यक्ष मुकेश पासवान, परवेज अहमद, अनिल कुमार भुईंया, अजित कुमार सिंह, सैयद अशरफ अली, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, राॅकी सिन्हा, मुस्ताक अंसारी, नरसिंह प्रजापति, कौशल कुमार सिंह दिलदार अंसारी, चंदन गुप्ता, विजय कुमार सिंह अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे।
0 Comments