Hot Posts

6/recent/ticker-posts

International Yoga Diwas : चौपारण मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया श्री बिनोद कुमार सिंह ने योग कर मनाया योगा दिवस

चौपारण : चौपारण  प्रखण्ड के चौपारण पंचायत सचिवालय चौपारण के प्रांगण में  मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया श्री बिनोद कुमार सिंह ने योग कर योगा दिवस मनाया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीवन जीने की कला है योग विश्व योग दिवस मनाये, योग से जीवन सफल बनाये हम सबका यही नारा है योग दिवस को सफल बनाना है भारत की यही है पुकार, योग से स्वस्थ्य हो सारा संसार। इस मौके पर रोजगार सेवक रामाशीष कुमार, धीरेन्द्र सिंह,लक्ष्मी ठाकुर,सुमन सिंह,कमलेश सिंह,भूपेश सिंह,पवन सिंह,अजित यादव,सनी कुमार,सुजीत यादव,अनुज सिंह,गोवर्धन ठाकुर,पंकज सिंह,बीरेंद्र सिंह सहित अन्य योग कर योगा दिवस मनाया।

Post a Comment

0 Comments