मूसलाधार बारिश में मिट्टी घर गिरा,गरीबों के लिए लगातार बारिश बना चिंता
कारो पंचायत अंतर्गत जीव-जंतु बाल-बाल बच्चे,सामग्री हुआ क्षतिग्रस्त
टंडवा : चतरा,टंडवा प्रखंड अंतर्गत कारो पंचायत के ग्राम चौकीटांड स्थित तेतर उराँव तथा गणेश उराँव की मिट्टी की घर तीन दिनों से लगातार हो रही भारी मूसलाधार बारिश में ध्वस्त हो गया। फिलहाल इन लोगों ने अपने परिजनों के साथ दूसरे के घरों में आशियाना बनाए हुवे हैं। पीड़ित परिजन ने बताया कि बारिश की वजह से घर ध्वस्त के समय जीव जंतु भी बाल- बाल बच्चे, फिलहाल खाने- पीने की सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो जाने की बात बताई गई है। प्रखंड प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाया है।
मूसलाधार बारिश गरीब परिवार के लिए बना आफत,मूसलाधार बारिश से ढहा मिट्टी का खपरैल मकान,हादसे मे दो वर्षीय मासूम दुधमूहे बच्चे की मौके पर मौत,टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव की घटना। घटना के बाद परिजनो में मची चित्कार।
धनगडा पंचायत के ग्राम खैरका में फागुन गंझू के घर गिरा,बाल बाल बचे सोये हुए लोग,तीन दिनो से मूसलाधार बारिश है जारी,जन जीवन में पड़ने लगी प्रभाव।
टंडवा के अंबेडकर चौंक समीप काम्प्लेक्स मार्केट के चालीस दूकानों में घुसा पानी,मो. एहसान के लगभग बीस लाख का बैट्री हुआ बर्बाद,टंडवा बगीचा एवं बस स्टैंड में जमा पानी,टंडवा बाजार टांड में भी पानी का जलमग्न।
0 Comments