Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कर्ज ने ली रोहित जैन की जान, परिवार हुआ बेसहारा

चौपारण : चौपारण के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने युवा व्यवसायी परिवारों में से एक, जैन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता टीकमचंद जैन के निधन के दो साल के अंदर ही, पहले छोटे पुत्र और अब गुरुवार को बड़े पुत्र रोहित जैन (45) की असामयिक मौत ने पूरे परिवार को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।

रोहित अपने परिवार के आखिरी पुरुष सदस्य और विरासत संभालने वाले थे। रोहित जैन के निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। यह परिवार पहले से ही छोटे भाई के असमय चले जाने के गम से उबर नहीं पाया था कि अब रोहित भी जिंदगी की जंग हार गए। रोहित अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं।

रोहित जैन की मौत के कारणों के संबंध में बताया जा रहा है कि वह भारी कर्ज में डूबे थे और बैंक से कर्ज चुकाने को लेकर काफी परेशान थे। इसी मानसिक तनाव के चलते बीतेबुधवार को उन्होंने अपने घर में सल्फास की पांच गोलियां खा ली थीं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले उनके छोटे भाई ने भी इसी तरह जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। जैन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आखिरी चिराग था रोहित जैन

बेटी ने दी मुखाग्नि

चौपारण के जैन परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। पहले पिता, फिर छोटा बेटा और अब बड़े बेटे रोहित जैन के असामयिक निधन के बाद परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा। इस अत्यंत मार्मिक घड़ी में रोहित जैन की बड़ी बेटी पीहू कुमारी ने पिता को मुखाग्नि देकर एक ऐसी परंपरा को तोड़ा है, जो समाज में पितृसत्तात्मक रीति-रिवाजों में आम तौर पर पुरुषों द्वारा निभाई जाती है।

Post a Comment

0 Comments