Hot Posts

6/recent/ticker-posts

MO सह AGM के लापरवाही से गरीबों के अनाज हो सकती है घोटाला, डीलर काट रहे चांदी

मयूरहंड : मयूरहंड प्रखण्ड क्षेत्र में प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जेम्स पन्ना के लापरवाही से गरीबों का अनाज घोटाले की ओर बढ़ रहा है।कार्डधारियों को तीन माह का अनाज मिलना है या एक माह का इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोगों का माने तो कई डीलरो द्वारा पर्ची कभी निकाली हीं नहीं जाती है। मौखिक बोल हीं पर्ची है ।इस संबंध में प्रभारी MO से संपर्क किया गया पर फोन नहीं उठाया।नाम नहीं उजागर करने के शर्त पर लाभुकों ने बताया कि एक माह का अनाज कटौती के साथ मिला है और इसी माह में मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा तीन माह का राशन उपलब्ध कराया हैं परन्तु जायदा डीलर से जनता परेशान हैं।

Post a Comment

0 Comments