मामले को लेकर उपायुक्त को करेंगे, लिखित शिकायत : कृष्णा यादव
चाँदवारा : बरही विधानसभा क्षेत्र के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम ढाब से लेकर गजरे तक ग्रामीण कार्य विभाग, कोडरमा द्वारा बनाई गई लगभग 2 किलोमीटर लंबी नई सड़क पहली ही बारिश में टूटने लगी है। सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ठेकेदार द्वारा सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की सिर्फ लीपापोती कर खानापूर्ति की जा रही है। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए मौके पर मौजूद विभागीय इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। कृष्णा यादव ने स्थानीय ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में जिला उपायुक्त (डीसी) से मिलकर लिखित शिकायत करेंगे। मौके पर मुखिया असगर अंसारी, संजय यादव, कुलदीप यादव, शंकर गोस्वामी, महेश यादव, महेंद्र यादव, बिरजू यादव, प्रदीप यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे यह पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
0 Comments