Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग जिले के उपायुक्त ने चौपारण में कंपोजिट शराब दुकान का किया औचक निरीक्षण, निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री पर दी सख्त चेतावनी

 

चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के नावाडीह में स्थित आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के द्वारा  अनुज्ञप्ति प्राप्त कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध शराब के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया एवं बिक्री प्रक्रिया की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शराब की बिक्री केवल सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर ही की जाए एवं इस संबंध की जानकारी हेतु ग्राहकों के लिए प्रतिष्ठानों के सामने सूचना लगाने का निर्देश दिया। निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर किसी भी स्थिति में शराब बेचना दंडनीय होगा। उन्होंने ग्राहकों को शराब की बिक्री के पश्चात बिल प्रदान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश भी संचालकों को दिया।

उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार के द्वारा तय राशि में ही शराब बिक्री हो आप लोग जाँच पड़ताल करते रहे.

Post a Comment

0 Comments