डेलीखबर टीम, (गिरिडीह)/धनबाद। बाघमारा की ब्लॉक दो परियोजना के जमुनिया शिव मंदिर के समीप सी पैच बंद खदान में मंगलवार की रात अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंस गई। इस घटना में 15 लोग दब गए। इनमें से चार की मौत की आशंका है। ब्लॉक दो प्रबंधन और बाघमारा थाने की पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। इसलिए घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे सी पैच में अवैध खनन के दौरान कोयले का पिलर काटा जा रहा था। करीब 20 लोग इसमें लगे थे। पिलर काटने के दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आया। इससे पिलर के आसपास का भाग धंस गया, चाल भी गिरी। इसमें करीब 15 मजदूर फंस गए। कुछ भाग निकले।
इनमें से छह लोग कोयले के ढेर में बुरी तरह दब गए। इधर घटना के बाद कोयला तस्करों के सिंडीकेट ने घटनास्थल पर तीन मशीनें लगाकर भराई शुरू कर दी। सिंडीकेट के दर्जनों लोग किसी को भी वहां जाने नहीं दे रहे थे। दो मशीन ऑपरेटर ने वीडियो फुटेज बनाया तो उनका मोबाइल इन लोगों ने छीन लिया।
ताराटांड़ के चार मजदूरों की मौत की आशंका
जिन चार मजदूरों की कोयले के ढेर में दबने से मौत की आशंका है, वे गिरिडीह के ताराटांड़ के रहने वाले हैं। मंगलवार सुबह वे अपनी-अपनी बाइक से केशरगढ़ में कोयला खादान में मजदूरी करने गए थे। खदान के अंदर काम के दौरान चाल गिरने से वे चपेट में आ गए।
बदगुंदा पंचायत के मुखिया पुत्र मो. इरशाद व कुंदलवादाह पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मो. मोबीन ने बताया कि इनके नाम ताराटांड़ के कुंदलवादाह टोला अम्बाबेड़ा के चरकु अंसारी, खान साहब, बुढ़वाशेर गांव के दिलीप साव और बदगुंदा पंचायत के मथुरासिंघा गांव के मो जमशेद हैं। सभी के स्वजन, ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।
खनन तस्कर हथियारबंद दस्ते के दम पर कर रहे कारोबार
जिले के बाघमारा में बीसीसीएल की ब्लॉक में हुई घटना को लेकर बुधवार को विधायक सरयू राय ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बाघमारा समेत पूरे धनबाद के कोयला क्षेत्र में अवैध खनन होना आम बात है।
अब यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो तस्कर हैं वे हथियारबंद दस्ते के बल पर अवैध कोयला खनन करा रहे हैं। इसके लिए बीसीसीएल, सीआइएसएफ, राज्य सरकार और प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेवार है। लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलावाड़ पर रोक लगनी चाहिए।
सरयू राय ने कहा कि वे अवैध खनन स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे रहे हैं। इधर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक जयराम महतो के भी घटना स्थल पर पहुंचने की सूचना है। घटना शाम करीब सात बजे की है।
बताया जाता है कि सी पैच में कोयले का पिलर काटा जा रहा था। करीब 20 मजदूर कोयला तस्करों ने इसमें लगाए थे। ये मजदूर गिरिडीह के ताराटांड़ समेत आसपास के गांवों से लाए गए थे। पिलर के पीछे पानी का भंडार था। जो उसे काटने के दौरान फूट पड़ा।
घटना के बाद कोयला तस्करों के सिंडीकेट ने घटनास्थल पर तीन मशीनें लगाकर भराई शुरू कर दी। सिंडिकेट के दर्जनों गुर्गे किसी को भी वहां फटकने नहीं दे रहे थे। दो मशीन ऑपरेटर ने वीडियो फुटेज बनाया तो उनका मोबाइल छीन लिया गया।
ताराटांड़ के हैं चार मजदूर
जिन छह मजदूरों की मौत की आशंका है, उनमें से चार गिरिडीह के ताराटांड़ के हैं। वे सुबह अपनी बाइक से केशरगढ़ की इस कोयला खादान में कोयला खनन को आए थे। चाल गिरने से वे कोयले की चपेट में आकर दब गए। इस संबंध में बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
0 Comments