रांची: झारखंड के सिमडेगा, लातेहार और गढ़वा जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है, जिससे सड़कें तालाब की तरह दिख रही हैं. इस आफत का अंत अभी नहीं हुआ है. आज झारखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम जिलों में रेड अलर्ट जारी है. रांची मौसम केंद्र की चेतावनी के अनुसार, बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. यदि मौसम खराब हो तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं और बारिश का इंतजार न करें. इन जिलों में 150 मिमी तक बारिश हो सकती है.
0 Comments