Hot Posts

6/recent/ticker-posts

JPSC RESULT : गर्लफ्रेंड ने किया मोटिवेट तो सेल्फ स्टडी से अमन कुमार को JPSC में मिली सफलता, पिता चलाते हैं किताब की दुकान


हजारीबाग: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो चुका है. हजारीबाग जिले के अमन कुमार ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनके पिता अनिल प्रसाद शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर के सामने एक छोटी-सी किताबों की दुकान चलाते हैं. अमन ने 22वीं रैंक प्राप्त की है. उन्होंने यह सफलता घर से ही पढ़ाई करके हासिल की है और साबित कर दिया है कि अगर जज्बा हो तो सफलता कहीं से भी हासिल की जा सकती है.

जानें प्रारंभिक शिक्षा और प्रेरणा
सफलता पाने के बाद अमन कुमार ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हजारीबाग के डीएवी पब्लिक स्कूल से की थी. इसके बाद संत जेवियर स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर आनंदा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की. उसी समय से उन्होंने सिविल सर्विसेज में कैरियर बनाने का फैसला किया.

जानें अमन की तैयारी का तरीका
अमन ने बताया कि उनकी पूरी पढ़ाई होम स्टडी पर निर्भर थी. शुरुआती समय में उन्होंने कुछ कोचिंग संस्थानों से मदद ली और खोरठा के लिए ऑनलाइन कोर्स किया. फिर घर में ही किताबों, इंटरनेट और ChatGPT की मदद से तैयारी की. यह उनका पहला प्रयास था और इसी में सफलता मिल गई. रिजल्ट आने के बाद घर में सभी लोग बेहद खुश हैं. अमन अपनी सफलता का श्रेय बड़े माता-पिता, माता-पिता, भैया और अपनी गर्लफ्रेंड को देते हैं, जिन्होंने उनके संघर्ष के दौरान काफी सपोर्ट किया.

पिता का संघर्ष और खुशी
अमन के पिता अनिल प्रसाद सालों से पुरानी किताबों की दुकान चलाकर घर का खर्च चलाते रहे हैं. आज वह बेटे की उपलब्धि पर भावुक हैं. उन्होंने कहा कि बेटा बचपन से ही मेहनती था. जीवन भर जो भी कमाया इन्हीं लोगों पर लगाया है. जीवन भर बस किताबें बेची हैं और उसी का पुण्य है कि बेटा अफसर बना है.

सपनों से मिली अधिकारी बनने की प्रेरणा
किताबों की दुकान से पढ़ाई शुरू करने वाला यह लड़का आज झारखंड प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने जा रहा है. उसकी कहानी हर उस छात्र के लिए उम्मीद की किरण है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा सपना देखता है.

Post a Comment

0 Comments