
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यशोदा (पहले नाम: हालिमा) ने अपनी जिंदगी के 32 वर्षों में जो अत्याचार झेले हैं, उनका विवरण जानकर हर कोई द्रवित हो गया। उनके नाना को 1992 के आस-पास जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर धन के लिए हत्या कर दी गई। यशोदा के मामा मिकी की हत्या हुई, जबकि उनकी चार मौसी और चार अन्य मामा का पता नहीं है।
यशोदा के अनुसार, उनके संघर्ष की शुरुआत बेहद कड़वी रही। 244 कमरों वाले एक मदरसे में उनकी मां के साथ 14 वर्षों तक लगातार दुष्कर्म होता रहा। छोटी बहन का बर्बरता से सिर काट कर उपलों पर जला दिया गया, जबकि चार वर्षीय एक अन्य बहन का बलात्कार हुआ। यशोदा ने अपनी मां को किसी तरह इन जघन्य अत्याचारों से बाहर निकाला, लेकिन उनकी खुद की पीड़ा भी कम नहीं थी।
अत्याचार हुआ ऐसा की सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
यशोदा के साथ हुए अत्याचार भी बेहद क्रूर थे। उनके घुटनों से मांस काटा गया, गुप्तांगों में बंदूक डाली गईं और चाकू से यूटेरस तक को क्षति पहुंचाई गई। 24 घंटे रखा गया नग्न, कई-कई आदमियों ने दुष्कर्म किया। बेल्टों से पीटा, इतना ही नहीं उनके गले पर इतना दबाव डाला गया कि उनकी आवाज सही से निकल नहीं पाती। यशोदा नाम की युवती ने आपबीती बताकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
जिससे मांगी मदद उसी को मौलवी ने खरीद लिया
यशोदा की मानें तो उसने अपने केस में जिससे भी मदद मांगी, उसे मौलवी ने रुपये का लालच देकर चुप करा दिया। सोशल मीडिया पर जब अपनी आपबीती बता वीडियो वायरल किया, तब रामपुर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एक कमरे में आपत्तिजनक चीजों का वीडियो भी वायरल
पीड़ित युवती ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें सेक्स वर्धक गोलियां, कंडोम, एक उर्दू लिखी किताब, तमंचे भी दिखाई दे रहा है। वहीं, इसी कमरे के बारे में एसपी रामपुर ने कहा शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण करने के बाद ऐसा कुछ भी उन्हें आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस मामले में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है, फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
एसपी रामपुर ने मीडिया से कहा कि की वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की भी बारीकी से जांच की जा रही है मामला कोर्ट में है। अश्लील सामग्री और कुछ आपत्तिजनक चीजों का वीडियो है और बताए गए स्थान का निरीक्षण किया गया। वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जो अपनी जांच के बाद रिपोर्ट देगी।
0 Comments