चौपारण :आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति ने स्थापना दिवस का कार्यक्रम श्री हनुमत सेवा संस्थान बिगह में मनाया गया. विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस प्रखंड अध्यक्ष श्री संजय सिंह के अध्यक्षता में की गई कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री मुनेश्वर कुमार की अगुवाई में की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री श्रीमान मनोज पोद्दार और इस कार्यक्रम के मुख्य बौद्धिक कर्ता प्रदेश संत संपर्क प्रमुख श्रीमान सीताराम शरण गरिमामय उपस्थिति में हुई
सीताराम शरण जी ने कार्यक्रम में उपस्थित दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति बजरंग दल एवं सामाजिक कार्यकर्ता गणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग संगठित रहे क्योंकि आने वाला भविष्य हिंदुओं के लिए अत्यधिक दुख में होने वाला है, क्योंकि जिस प्रकार हिंदुओं को लव जिहाद लैंड जिहाद और धर्मांतरण पूरे झारखंड में जिस प्रकार हो रहा है जिससे यह लग रहा है आने वाला स्थिति झारखंड की भौगोलिक स्थिति को बदल सकता है.
पोद्दार जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हर मंगलवार को प्रखंड पंचायत और गांव में सत्संग का कार्यक्रम होने शुरू हो जानी चाहिए क्योंकि जितने लोग सत्संग में जुड़ेंगे उससे हमारी एकता का और संगठित होने का परिचय देता है.इस कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री श्री अरविंद मेहता जिला सह मंत्री श्री गुरुदेव गुप्ता मिलन प्रमुख सुमंत पांडे विनय कुमार संयोजक दयानंद यादव दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका खुशी कुमारी मातृशक्ति संयोजिका पूजा पांडे राजू साहू मुन्ना केसरी आशीष सिंह सैकड़ो संख्या में उपस्थित हुए.
प्रखंड समिति का नए दायित्व की हुई घोषणा
- रितेश साहू =सहसंयोजक
- विकी प्रजापति= विद्यार्थी प्रमुख
- विशाल गुप्ता =मिलन प्रमुख
- धनेश्वर साहू सह= मिलन प्रमुख
- सौरभ कुमार =सह गोरक्षा प्रमुख
- आशीष पांडे =प्रचार प्रसार प्रमुख
- महावीर साहू =सत्संग प्रमुख
- अभयकांत यादव= गो रक्षा प्रमुख
- शंभू साहू =सहसंयोजक
- अखिलेश दांगी= सेवा प्रमुख
- पूजा पांडे =मातृशक्ति संयोजिका
- खुशी कुमारी =दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका
- निभा देवी =संस्कार प्रमुख


0 Comments