सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति जागरण में रात-भर झूमें श्रोता
चौपारण:-प्रखंड के जीटी रोड सिंघरावां बाजार में दूसरे दिन पूजा की गई। बनारस से आये आचार्य ने पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। सुबह पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आराधना की और संध्याकाल आरती पुरे श्रद्धा के साथ महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा आरती का आयोजन गया.गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति वातावरण के साथ संपन्न किया जा रहा है। तीन दिवसीय पूजा में महाभोग में अलग-अलग प्रसाद का आयोजन कमिटी द्वारा की गई. सिंघरावां में पहली बार गणेश उत्सव में अगल-बगल गाँवो से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और प्रसाद ग्रहण कर रहे है। लोगों में इस उत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
गुरुवार दूसरे दिन रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. भक्ति जागरण में रात भर झूमें श्रोतागण. जागरण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जीप उपाध्यक्ष किसुन यादव, विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, पूर्व उपप्रमुख प्रीति कुमारी, पंचायत समिति सदस्य विजय मधेशिया, शाहदेव प्रसाद यादव, बद्री साव, आदित्य साव, देवल यादव ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर जागरण मंच का शुभारंम किया गया.शुक्रवार शंध्या गणेश प्रतिमा विसर्जन गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ गणेश प्रतिमा वाहन पर साज-सज्जा कर आकर्षक रूप से सजा कर भव्य रूप से शोभायात्रा जुलुस निकाली गई. जुलूस में महिला- पुरुष व युवा, बच्चे सैकड़ो की संख्या में शामिल थे.
गणपति पूजा समिति सिंघरावां के अध्यक्ष सियाराम कुमार, सचिव मुरली कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सहसचिव विक्की कुमार, उपकोषाध्यक्ष बिरू साव, मिडिया प्रभारी विजय मधेशिया, कार्यक्रम का संचालन कर्ता देवेंद्र गुप्ता व विकास कु गुप्ता, अरविन्द साव, लालेश साव, राकेश कुमार, संतोष साव, कुलदीप साव, अनिल कुमार,संदीप नयन, नरेश साव, हेमराज साव, सूरज कुमार, शंकर साव समेत कई लोग शामिल है.

0 Comments