चौपारण कृष्णबलभ उच्च विद्यालय के छात्र ने परचम लहराया
चौपारण : चोपारण प्रखंड की बडी उपलब्धि में चौपारण के बारा निवासी मुकेश सिंह के अति मेधावी पुत्र सनी ने हासिल की है। उसने इंडियन आर्मी में कमीशन प्राप्त अधिकारी के लिए अहर्ता प्राप्त की है।
तकनीकी प्रवेश योजना के तहत सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से इनका आज मेडिकल परीक्षा संपूर्ण हो गई। इन्हें अंतिम रूप से चयनित किया गया। चार साल सेना के किसी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद उच्च पद लेफ्टिनेंट के साथ इनकी भारतीय सेना में सेवा आरंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए इनके पिता भावुक हो गये
उनके पिता ने बताया की लोगो को याद होगा कि पिछले दो साल पहले मैंने एक गुपचुप शैक्षणिक क्रांति की बात कही थी। इसमें कुछ छात्र अपने अभिभावकों के साथ मिलकर एक स्थानीय शिक्षक के पास चौपारण में रहकर, चौपारण में पढकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता क्लियर करने का एक अनसुलझा सपना देखा था। इसके तहत लगभग बीस बच्चों ने सीबीएसई छोडकर झारखंड बोर्ड से ग्यारहवीं बारहवीं किया। सभी का नामांकन केबीएस एस मे, बहुत हतोत्साहित भी हुए परंतु उनमें से श्रेष्ठ छात्र सनी ने आखिर अपनी मेहनत से बडी मंजिल पा ली।
सनी की सफलता के पीछे उसके माता पिता, और शिक्षकों सतीश सर का भी काफी योगदान रहा हैं उन्होंने अपने पुत्र के सफलता पर सभी को बधाई दिया हैं.

0 Comments