Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में युवा प्रेस क्लब का सिस्टमंडल थाना प्रभारी से मिला

 

कई समस्याओं के समाधान को लेकर हुई चर्चा 

चौपारण : रविवार को युवा प्रेस क्लब चौपारण के पत्रकारों का एक सिस्टमंडल थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी से औपचारिक मुलाकात किया, इस मंडल का नेतृत्व सिस्ट मंडल का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने किया, मौके पर अध्यक्ष श्री सिंह ने पुष्प कुछ भेंट कर थाना प्रभारी का स्वागत किया बैठक के दौरान पत्रकारों और थाना प्रभारी के बीच कई अहम बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई,सबसे गंभीर विषय जीटी रोड और चतरा मोड़ स्थित मार्ग पर लावारिस पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं रहा,पत्रकारों ने बताया कि इन हादसों से हम जनों की जान प्रतिदिन जोखिम में पड़ रही है इस पर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित विभागों से समय कर समस्या का अस्थाई समाधान निकाला जाएगा इसके अलावा थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति आम लोगों की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ठोस एवं कारगर कदम उठाए जाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है उनके द्वारा सुझाव दिए गए रचनात्मक सहयोग को हमेशा गंभीरता से लिया जाएगा इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब चौपारण के सचिव मनीष कुमार सिन्हा,केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार बैजू गहलोत, अमित कुमार सिंह, बच्चू राणा,राकेश सहाय, रामसेवक राणा,अखिलेश पाण्डेय,शंकर रविदास समेत क्लब के सभी सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments