Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“कुपोषण मुक्त झारखंड” अभियान के तहत पोषण माह का शुभारंभ

उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हजारीबाग : उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज समाहरणालय भवन परिसर से “कुपोषण मुक्त झारखंड” अभियान के तहत आयोजित पोषण माह (17 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह अभियान समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य न केवल महिलाओं और बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि पुरुषों में भी संतुलित आहार एवं स्वस्थ खान-पान की आदतों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत मोटापा, डायबिटीज और जीवनशैली से जुड़ी अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता गतिविधियाँ भी शामिल की गई हैं।

पूरे एक माह तक चलने वाले इस अभियान में सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पौष्टिक आहार के सेवन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर और संतुलित आहार से ही समाज मजबूत और समृद्ध बन सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पोषण माह के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ बड़ी संख्या में उपस्थित आंगनवाड़ी सेविकाओं को पोषण शपथ भी दिलाई।सेविका/सहायिकाओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति शिप्रा सिन्हा व अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments