रांची: पुलिस मुख्यालय रांची के डाटा सेंटर में देर रात आग लग गई। यह आग डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी थी। जिससे वहां रखी वायर केबल और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की खबर मिलते ही आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया। जिससे बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में आज की लपटें नहीं पहुंची और बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि डेवलपमेंट रूम में लगी आग की वजह से आग की चपेट में कमरे में रखे 40 कंप्यूटर और 10 AC आ गए। ये सब जलकर खाक हो गए हैं।
40 कम्प्यूटर समेत कई सामान जल कर खाक
पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग में आग लगने की वजह का अब तक साफ पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मुख्यालय में लगी आग की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और यह देखा जा रहा है कि जरूरी डेटा को नुकसान तो नहीं हुआ है। उसका बैकअप क्या है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह आग कैसे लगी।

0 Comments