Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय हिट एंड रन समिति की बैठक


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री वैद्यनाथ कामती की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय हिट एंड रन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दनुआ घाटी क्षेत्र में बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अस्थायी एनफोर्स प्वाइंट स्थापित किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। यातायात पुलिस को ओवरस्पीड तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि गुड समरिटन (दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले सहयोगी नागरिकों) को प्रोत्साहित करने की दिशा में आवश्यक पहल की जाए।

बैठक में अन्य गंभीर विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, पथ निर्माण विभाग हजारीबाग एवं बोकारो, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (हजारीबाग एवं रांची) के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments