हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया अध्यक्ष निसार ने कहा कि क्रांतिकारियों के परिवार में जन्म पानेवाले भगत सिंह के हृदय में बचपन से ही अंग्रेजों के अत्याचारों के प्रति घृणा थी।
मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ की स्थापना कर सशस्त्र विद्रोह द्वारा देश को स्वतंत्र कराने की शपथ ली गई और फिर वह प्रसिद्ध असेम्बली बम काण्ड हुआ जिसमें उन्होंने स्वंय गिरफ्तारी दी । भारत का यह सपूत अपने अल्प आयु में अपने दो अन्य साथिंयों सुखदेव एंव राजगुरू के साथ हंसते हुए फांसी पर झूल कर सदा के लिए अमर हो गए । जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चौरसिया, मिथिलेश दुबे, संजय तिवारी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष परवेज अहमद एससी सेल अध्यक्ष मुकेश पासवान, सेवादल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, दिलीप कुमार रवि, उदय पाण्डेय, सदरूल होदा, अनिल कुमार भुईंया, दरगाही खान, मुस्ताक अंसारी, अर्जुन नायक, अमर सिंह यादव, कौशल कुमार सिंह, भैया असीम कुमार, राम कुमार पटेल, जुबैर खान, सुरेन्द्र कुमार, सैयद अशरफ अली अदि उपस्थित थे.

0 Comments