
रांची: राजधानी रांची के खेलगांव चौक में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल बस के ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती को पहले टक्कर मारी और फिर उसे कुचलकर, वहां से भाग निकला.
हादसे में स्कूटी पर सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलगांव के पास अचानक स्कूटी से टक्कर हो गई. लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी. हालांकि स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस में बस चालक की गलती नहीं थी. स्कूटी सवार खुद बस से टकरा गए थे.
छोटे भाई की बच गई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय में छात्रा अपने छोटे भाई को स्कूटी पर बैठा कर मंदिर पूजा करने जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. टक्कर होने के बाद पीछे बैठा लड़की का छोटा भाई रोड के दूसरी तरफ गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई.
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कर दिया था चक्का जाम
हादसे में बस का चक्का हेलमेट पहनी छात्र के सिर पर चढ़ गया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची के पिता का नाम श्याम है और वह लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली बेचने का कार्य करते हैं. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. खेलगांव थाना प्रभारी ने लोगों को समझा बूझकर सड़क से हटाया है. इस दौरान कई स्कूली बसें जाम में फंसी रहीं.
घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी देख कर यह पता चल रहा है कि स्कूटी सवार लड़की बस के पीछे से आकर बस के साइड वाले पार्ट में टकरा गई थी, इसी की वजह से सड़क हादसा हुआ, जिसमें लड़की की मौत हो गई. पहले स्थानीय लोगों ने स्कूल बस की गलती बता कर सड़क जाम कर दिया था. लेकिन स्कूल बस में लगे सीसीटीवी फुटेज से हादसे की हकीकत सामने आई है. यह फुटेज स्कूल प्रशासन द्वारा जारी किया गया है.
0 Comments