Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाली बंद, सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी, पनप रहे मच्छर,सैकडों बच्चों पर बीमारी का खतरा

 

चौपारण : प्रखंड के ग्राम दादपुर में देवी मंडप के सामने बनी पीसीसी सड़क इस वक्त गंदगी और दुर्गंध का हिस्सा बन गया है। इसका कारण है नाली को बंद कर दिया जाना। जिसके चलते आसपास के घरों का सारा गंदा पानी, मल - मूत्र सीधे सड़क पर बह रहा है। नतीजा यह कि सड़क अब नाली में और नाली सड़क में बदल चुकी है। उक्त रास्ते से रोजाना ट्यूशन आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन इस गंदगी से गुजरते हैं। कई बार हल्की बारिश होने पर भी हालत और बिगड़ जाती है, जिससे बच्चे पढ़ाई छोड़कर घर लौट जाते हैं। ट्यूशन शिक्षक अमित सिन्हा का कहना है कि सड़क पर इतना गंदा पानी भर जाता है कि बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। कई तो उस दिन आते ही नहीं। गंदगी के वजह से मलेरिया, डेंगू,हैजा ,टायफाइड जैसे गम्भीर बीमारियां फैलने का भी डर है। प्रतिदिन सैकड़ो बच्चे ट्यूशन पढ़ने आते हैं। ऐसे में हमेशा बीमारी का खतरा मंडराते रहता है।

स्थानीय लोग दुर्गंध युक्त सांस लेने को मजबूर हैं। मच्छरों की भरमार है दवा छिड़काव की ज़रूरत है। सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया है, गिरने और चोट लगने का हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने आगे कहा कि नाली साफ करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने रोक दिया। पंचायत के जनप्रतिधियों को भी सूचना दी गई, मगर अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका । स्थानीय लोगों ने प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भरे गए नाली को तुरंत खोलवाने और सड़क की सफाई कराने का आग्रह किया है ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।

Post a Comment

0 Comments