चौपारण : गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आयश्रेणी क्षेत्र हो रहे अबरख की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को देर शाम एक पिकअप को जप्त किया है.जप्त पिकअप संख्या बीआर02 एम 3347 पर 50 सेप्टी अबरख लदा हुआ है.कार्रवाई के दौरान चालक व तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल कुलदीप महतों ने बताया यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर किया गया है. सूचना थी वन्य प्राणी आयश्रेणी के ढोढ़ीया जंगल में वन भूमि पर उत्खनन कर अबरख निकाल कर तस्करी का कारोबार चल रहा है.इसी कड़ी में विभाग ने गुप्त रणनीति बनाकर नाकेबंदी किया.जिसकी भनक तस्करों को लग गयी.और वे जीटी रोड स्थित एक लाइन होटल के पीछे उक्त पिकअप को छिड़कर जंगल की ओर फरार हो गए.जिसे जप्त कर रेंज ऑफिस ले आया गया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने आदिवासी परना जतरा मेला का फीता काटकर किया उद्घाटन
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया अबरख की अवैध तस्करी न केवल गैरकानूनी है.बल्कि इससे जंगल और वन्य प्राणियों के प्राकृतिक आवास पर गंभीर असर पड़ रहा है.फरार तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस अभियान में वनकर्मियों के साथ पुलिस के जवान भी शामिल थे.इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.अभियान में वनकर्मी जैनेंद्र कुमार के अलावा अन्य वनकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चौपारण के चयकलां में निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस, गुंजें मरहबा या मुस्तफा के नारे

0 Comments