चौपारण : चौपारण थाना परिसर में सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड की ओर साक्षत्कार का आयोजन हुआ.साक्षत्कार में प्रखंड़ के अलग अलग गांवो से दर्जनों युवकों ने भाग लिया.
जिन्हें कंपनी के ओर से आये साक्षत्कार पदाधिकारी लखिन्द्र सरदार ने बारी बारी से पेपर जांच कर साक्षत्कार लिया.श्री सरदार ने कहा हज़ारीबाग ज़िला के अलग अलग थाना में 01 सितम्बर से 19 सितम्बर 2025 तक रोजगार भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है.
चयनित अभ्यर्थियों को कोलेबिरा जमशेदपुर ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.प्रशिक्षित युवाओं को योग्यता के आधार पर कंपनी रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगी.

0 Comments