चौपारण: चौपारण प्रखंड के सिंघरांवा पंचयात स्तिथ सत्यम भारत गैस वितरक के दुकान से गैस सिलेंडर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार ओम कुमार 25 वर्ष पिता राज कुमार चंद्रवंसी ग्राम टीटहीं,इलियास अंसारी 25 वर्ष पिता ग्यास अंसारी मालिकाना चौपारण एवं विजय गुप्ता 54 पिता लखन साव बरही के पास से चोरी का आधा दर्जन सिलेंडर बरामद हुआ है.पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया.थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया यह कार्रवाई वरिये अधिकारियों की गुप्त सूचना पर किया गया है.सूचना के बाद डीएसपी अजीत कुमार विमल के निर्देशन में एक छापामारी दल का गठन किया गया.छापामारी दल में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी,दिब्य प्रकाश,सुनील कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.छापामारी दल ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगो के निशानदेही पर चोरी का सिलेंडर एवं अन्य सामग्री को बरामद किया गया.ज्ञात हो की उक्त एजेंसी के गोदाम में सात अगस्त की रात यज्ञात चोरों ने गोदाम के पीछे वाला खिड़की तोड़कर 80 भरा हुए गैस सिलेंडर एवं अन्य सामग्री की चोरी कर फरार हो गए थे.दूसरे दिन एजेंसी के संचालक दयानिधि के आवेदन पर चौपारण थाना में यज्ञात लोगों के बिरुद्ध केस दर्ज किया गया था.एक माह बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

0 Comments