चौपारण : चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत में रविवार को अवैध महुआ शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। यह छापेमारी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।ग्राम-भगहर भण्डार और परसातरी के जंगली इलाकों में पुलिस-वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन से करीब 12 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया, जबकि 60,000 किग्रा जावा महुआ और 5,000 लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 500 ड्रम, 50 एल्युमिनियम के डेगचा और शराब बनाने के अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की चौपारण को अपराध और अवैध कारोबार से मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता है। माफिया और तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान में बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्द्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी चौपारण सरोज सिंह चौधरी, पुलिस पदाधिकारी दिव्य प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, बादल कुमार महतो, कैलाश चन्द्र महतो, सशस्त्र बल तथा वन विभाग की पूरी टीम शामिल रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से भगहर क्षेत्र अवैध महुआ शराब कारोबार का गढ़ बन गया था, जिससे समाज और युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और उम्मीद दोनों जगी है।प्रशासन का दावा है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र को अवैध कारोबार से पूरी तरह मुक्त कराया जा सके।


0 Comments