• चेक डैम से शव को बाहर लेकर आते गोताखोर
• डूबने की सूचना पर डैम पास जूटे लोग
चौपारण : बहेरा के टोला महाडण्डे मुहल्ला निवासी स्कूली छात्रा राखी कुमारी 12 वर्ष की मौत गुरुवार को गांव के ही शिबाला चेक डैम में डूबने से हो गई. राखी कुमारी चार सहेलियों के साथ चेक डैम में स्नान करने गयी थी.जहां स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी मे चली गयी. जहां से निकल पाना उसके लिए मुश्किल हो गया. सहेलियों द्वारा सोर मचाने के बाद जब तक गांव के लोग पहुंचे. उसके पहले राखी पानी मे डूब चुकी थी. राखी प्राथमिक विद्यालय बहेरा के चतुर्थ वर्ग की छात्रा थी. अपने पिता के पांच पुत्री में राखी दूसरी थी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी एवं सीओ संजय यादव चयकला के गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
चार घंटे बाद छात्रा का शव को बाहर निकाला जा सका. गोताखोर टीम लीडर लाला बाबू ने बताया छात्रा 22 फिट गहरे पानी के नीच दबी हुई थी.उसे निकाल पाना मुश्किल हो चुका था. बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका.शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल हस्पताल बरही भेज दिया है. सीओ ने कहा मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से मुआवजा मिलेगा.इसके लिए परिजनों को कानून प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.परिवार वालो को रो रोकर बुरा हाल था।


0 Comments