Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिरहोर समुदाय की किशोरी की मौत की घटना पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, सिविल सर्जन को चौपारण तलब कर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

चौपारण : चौपारण प्रखंड के जमुनियातरी गांव में बिरहोर समुदाय की 12 वर्षीय किशोरी सरस्वती कुमारी की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत की सूचना पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सिविल सर्जन को चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलब करते हुए इस घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

निर्देशानुसार सिविल सर्जन तत्काल चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर घटना के कारणों की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व में सभी प्रखंडों के पीवीटीजी बहुल क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए गए थे। 7 अक्तूबर को जमुनियातरी गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सरस्वती कुमारी की जांच की गई थी और बीमारी का इलाज भी किया गया था।

मृतिका की फाइल फोटो 

स्वास्थ्य में सुधार के बाद परिजनों द्वारा किसी अन्य चिकित्सक से इलाज करवाए जाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. डी.एन. ठाकुर द्वारा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, हजारीबाग रेफर किया गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

उपायुक्त ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से कमजोर समुदायों के बीच बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने और दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments