![]() |
चौपारण : हजारीबाग के पूर्व लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चौपारण और हजारीबाग क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।मुलाकात के दौरान श्री सिन्हा ने क्षेत्र की तीन प्रमुख लंबित एवं आवश्यक परियोजनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग रखी।1. चौपारण प्रखंड के अंतर्गत एनएच-2 जिसे अब एनएच 19 के नाम से जाना जाता है(जीटी रोड) को 6 लेन बनाने की आवश्यकता।2. चौपारण बाजार में वर्षों से लंबित फ्लाईओवर निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग।3. दनुआ घाटी में सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सिग्नलिंग तथा अन्य आवश्यक सुरक्षा साधनों को लागू करने की जरूरत।पूर्व सांसद के अनुसार, इन समस्याओं के समाधान से चौपारण क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, यातायात सुगमता और दुर्घटना नियंत्रण में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।जयंत सिन्हा ने कहा कि अपने क्षेत्रवासियों की सुविधाओं और विकास हेतु मेरे प्रयास लगातार जारी हैं।

0 Comments