Bihar Crime : आरा जिले के चांदी थाना इलाके के फरहंगपुर गांव में पति का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला जबकि पत्नी का शव वहीं पलंग के नीचे फर्श पर पड़ा हुआ था. घटना शुक्रवार सुबह की है. पत्नी के गले पर कटे का निशान पाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (35) और उनकी पत्नी सोनी देवी (26) के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पारिवारिक विवाद बनी वजह
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद की वजह से पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
जांच में जुटी एफएसएल की टीम
घटना के बाद मौके पर चांदी थाना की पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच में जुट गई है. चांदी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मतदान करने घर आई थी पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो महीने से राजेश की पत्नी बिहटा में किराए के मकान में रह रही थी. वह किसी फैक्ट्री में काम करती थी. गुरुवार को वह मतदान करने फरहंगपुर पहुंची थी. मृतक राजेश कुमार गुजरात मे रहता था और दो महीने पहले गांव आया था. हालांकि पति ने पत्नी की हत्या क्यों कि ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका
इस मामले में एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम जांच में हत्या की बात सामने आ रही है. पहले पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी फिर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. ऐसा परिवारिक कलह के कारण प्रतीत हो रहा है.


0 Comments