चौपारण : बरही ज्वेलर्स दुकान से हुई लूट की घटना का जिला पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। घटना के महज कुछ दिनों के भीतर ही पुलिस टीम ने लूटकांड में शामिल चोरों को धर-दबोचते हुए चोरी गए सोने-चांदी के गहनों का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया। इस पूरे अभियान में चौपारण थाना प्रभारी की भूमिका सबसे अहम रही। लगातार तकनीकी सर्विलांस, गुप्त सूचनाओं और सटीक रणनीति के आधार पर आरोपितों की धर-पकड़ की गई।
जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में एसपी ने चौपारण थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता, सूझबूझ और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि लूटकांड के बाद थाना प्रभारी ने सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कराई, संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और विभिन्न जिलों में छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने टीम की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस निरंतर सक्रिय है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी थाना प्रभारी की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम की सफलता पर संतोष जताया और कहा कि इस कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगेगी तथा व्यापारियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।


0 Comments