न्यू दिल्ली : भारत के बेटे शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के तहत उन्होंने तीन अन्य अंतरिक्ष शुभांशु ने अंतरिक्ष से भेजा पहला संदेश : "मेरे कंधे पर तिरंगा जय हिंद, जय भारत" यात्रियों के साथ उड़ान भरी। इस अहम मिशन का नेतृत्व खुद शुभांशु शुक्ला कर रहे हैं।
जैसे ही वे अंतरिक्ष पहुंचे, उन्होंने भारत के नाम पहला संदेश भेजा – "मेरे कंधे पर तिरंगा है... और मेरे साथ पूरा देश है।" मिशन पर रवाना होने से पहले शुभांशु ने सभी देशवासियों का आभार जताया और कहा कि उनका ये सफर हर भारतीय के सम्मान और सपने से जुड़ा है।
0 Comments